
अमरीका द्वारा अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने से हरियाणा में टेक्सटाइल और जेम्स- ज्वेलरी सेक्टर पर बुरा असर पड़ेगा- बजरंग गर्ग
चंडीगढ़: अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आज से अमरीका द्वारा अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ़ आरंभ हो गया है जिसका असर अभी से देखने को मिल रहा है कि सूरत, नोएडा, तिरुपुर में कपड़ा निर्माताओं कम्पनियों ने अपना उत्पाद रोक दिया है। इसका सीधा असर भारत देश की जीडीपी पर पड़ेगा। भारत में अमरीकी कंपनियों का आयात बहुत ज़्यादा है और अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ से भारत देश का अमरीका में निर्यात कम हो जाएगा, यह भी हमारे भारत देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है।
हरियाणा के फरीदाबाद में बसी ऑटो स्पेयर पार्ट्स की मार्केट पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि फरीदाबाद से फोर व्हीलर, मोटर व्हीलर के स्पेयर पार्ट व पानीपत से हैंडलूम व कपड़े का सामान अमेरिका में भारी संख्या में निर्यात होते हैं। अतिरिक्त टैक्स लगने से फरीदाबाद की मोटर विकल स्पेयर पार्ट मार्केट पर भी बुरा असर पड़ेगा इसी प्रकार भारत में उत्पादन होने वाले कालीन, जेम्स, ज्वेलरी, फ़र्नीचर, बैजी, नॉन वेज खाने आदि वस्तुओं पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा। अमरीका देश भारत देश 2021-22 से लगातार बड़ा ट्रेड पार्टनर है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि 48.2 अरब डॉलर के निर्यात का असर पड़ेगा और सबसे ज्यादा प्रभावित टेक्सटाइल और जेम्स-ज्वेलरी होगें। जीडीआरआई के मुताबिक सर्वाधिक असर 25.9 अरब डॉलर के निर्यात पर पडेगा।