
RSS की शाखाएँ शोषण का अड्डा बन चुकी हैं: उदय भानु चिब
भारतीय युवा कांग्रेस ने केरल के 26 वर्ष के युवा को न्याय दिलाने के लिए RSS के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
- केरल में 26 साल के इंजीनियर आनंदु अजी ने आत्महत्या कर ली और आनंदु को इसके लिए मजबूर किया गया। आनंदु की कहानी एक 'त्रासदी' है। आनंदु अजी का एक इंस्टा पोस्ट भी सामने आया, जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। आनंदु का आख़िरी पोस्ट उसकी आखिरी चीख है। आनंदु की आखिरी चीख समाज को सुनाना बहुत जरूरी है।
नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में केरल के 26 वर्ष के युवा को न्याय दिलाने के लिए RSS के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि RSS संघ की शाखाएँ अब शोषण का अड्डा बन चुकी हैं, इनका असली चेहरा अब पूरे देश के सामने है। केरल में 26 साल के इंजीनियर आनंदु अजी ने आत्महत्या कर ली और आनंदु को इसके लिए मजबूर किया गया। आनंदु की कहानी एक ‘त्रासदी’ है। आनंदु अजी का एक इंस्टा पोस्ट भी सामने आया, जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। आनंदु का आख़िरी पोस्ट उसकी आखिरी चीख है। आनंदु की आखिरी चीख समाज को सुनाना बहुत जरूरी है।
उदय भानु चिब ने कहा कि RSS के लोग शाखाओं में लड़कों का बलात्कार कर रहे है, ये कैसे संस्कार है? पहले तो भाजपा के नेताओं से बेटी बचाओ और अब RSS के लोगो से बेटे बचाओ। RSS की शाखा के अंदर 4 साल के मासूम बच्चे का यौन उत्पीड़न हो रहा है, उसका बलात्कार हो रहा है। इससे ज्यादा दर्दनाक और कुछ नहीं हो सकता। ये सिर्फ आनंदु अजी की बात नहीं है। आनंदु के मुताबिक RSS के ट्रेनिंग कैंप्स में अनेक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, आनंदु अजी का सुसाइड पोस्ट अत्यंत खौफनाक है। आनंदु ने अपने पोस्ट में कई बार RSS का नाम लिखा, लेकिन FIR में RSS का नाम तक नहीं है। आखिर ये कैसा आतंक है?
उदय भानु चिब ने यह भी कहा कि RSS 100 साल मना रहा है, सिक्का जारी हो रहा, डाक टिकट जारी कर रहा और अंदर कुछ और ही चल रहा है। आनंदु के साथ बचपन से जो हुआ, उससे वो 22 साल तक लड़ता रहा, लेकिन आखिर में उसने हार मान ली और जान दे दी। हम चाहते है कि आनंदु अजी और ऐसे लाखों बच्चों जिनके साथ इस प्रकार से दुष्कर्म हुआ है उन्हें न्याय मिलना चाहिए तभी इस संगठन का असली सच सामने आएगा। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह मांग कि RSS की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए और आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज में इस तरह की संस्था चलाने वालों के लिए उदाहरण बन जाए और आनंदु अजी को न्याय मिल जाए।
इस दौरान प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यालय से डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड की तरफ जाने के लिए निकले तभी दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया, और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब समेत अनेकों कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया। इस दौरान प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा प्रभारी सत्यवान गहलोत, कई राष्ट्रीय सचिव गण, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशित कटारिया, समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।