चंडीगढ़, 25 दिसम्बर- कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 को अमेरिका के 5 लाख 18 हजार 635 लोगों ने आनलाईन प्रणाली से देखा। इस महोत्सव के साथ भारत सहित 25 देशों के कुल 18 लाख 92 हजार 100 लोग जुड़े । इस महोत्सव की पल-पल की खबर व कार्यक्रमों को देखने के लिए लाखों लोग वेबसाईट, फेसबुक, टवीटर, इंस्टाग्राम और यूटयूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मस के माध्यम से जुड़े और महोत्सव के सभी कार्यक्रमों का आनंद लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 को आनलाईन प्रणाली से देश-दुनिया को जोडऩे के लिए इन हाउस टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों के प्रयास सफल हुए और महोत्सव के कार्यक्रमों को लाखों लोगों ने घर बैठे देखा। इन हाउस टीम से मिले आंकडों के अनुसार 1 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक वेबसाईट से 16 लाख 70 हजार लोग जुड़े। इसके अलावा फेसबुक के साथ 1 लाख 40 हजार, टवीटर पर 31 हजार, इंस्टाग्राम पर 4 हजार और यूटयूब के साथ 47 हजार से ज्यादा लोग जुड़े।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने महोत्सव की वेबसाईट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर के माध्यम से ही महोत्सव के उदघाटन सत्र के साथ-साथ सैमिनार, गीता पाठ और अन्य कार्यक्रमों को देखा है।