एक लवली लवली हो जाये विथ साहिल सोंधी’ ट्विंकल कपूर “अजीत झा” सागर आनंद ‘साहिबा कौर आई हैंगओवर नाइट की पार्टी में सुपर मॉडल ट्वींकल कपूर लगायेंगी एंटरटेनमेंट का तड़का। एक के बाद एक धमाकेदार पार्टियों से दिल्ली-एनसीआर के युवाओं का मनोरंजन कर रहे हैंगओवर नाइटs के ऑनर साहिल सोंधी एक बार फिर से आगामी 12 दिसम्बर को पंजाबी बाग स्थित कैफे आफ्टर हॉवर्स में सुपर मॉडल एवं एक्टर्स ट्वींकल कपूर के साथ धमाकेदार पार्टी करने जा रहे हैं, जिसमें एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। हैंग ओवर नाइट की ज्यादातर पार्टियां किसी न किसी थीम पर आयोजित होती आई हैं, जिससे हैंग ओवर नाइट को एक अलग ही पहचान मिली है। जैसा कि सभी जानते हैं कि दिसम्बर महीने से ही न्यू ईयर सैलीब्रेशन का सिलसिला शुरु हो जाता है और सभी दिल्ली-एनसीआर के युवा इसका भरपूर आनन्द लेते हैं। पंजाबी बाग स्थित कैफे आफ्टर हॉवर्स सभी युवाओं के लिए पसंदिदा पार्टी डेस्टीनेशन बन चुका है और आगामी 12 दिसम्बर को हैंगओवर नाइट की पार्टी में चार-चांद लगाने आ रही बहुचर्चित सुपर मॉडल और एक्ट्रस ट्वींकल कपूर जिन्होंने एंटरटेनमेंट जगत में एक अच्छा-खासा मुकाम हासिल किया है, वो इस पार्टी में आकर इसको और भी खास बनाएंगी.
हैंगओवर नाइट्स पार्टी में सुपर मॉडल ट्विंकल कपूर लगाएँगी एंटरटेनमेंट का तड़का
दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहा है वीकेंड नाइट पार्टियों का चलन
