गुरुग्राम – 15 अक्टूबर 2020 को हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन इंटक की बैठक यूनियन कार्यालय गुरुग्राम में हुई जिसमें प्रमुख रूप से बसों के टाइम टेबल, रख रखाव व स्पेयर पार्ट्स की कमी के उपर चर्चा हुई।
समय सारणी की समस्या के चलते कई बार निजी बस संचालक रोडवेज कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने से बाज नहीं आते व बसों को काउंटर पर नहीं लगने देते जिसके कारण विभाग को आर्थिक नुकसान भी होता है।
इंटक के प्रधान संदीप दलाल ने बताया कि गुरुग्राम बस डिपो में बस के स्पेयर पार्ट्स की भी भारी कमी है जिसके आभाव के बावजूद बसें सवारियों को लेकर आवागमन कर रही हैं जो कि सवारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इस बारे में बार बार अधिकारियों को सूचित किया गया है परन्तु कोई भी समाधान नहीं हुआ है। उक्त समाधान नहीं होने की स्थिति में सभी साथी आंदोलन का रास्ता इख्तियार करेंगे। इस बैठक में श्याम लाल, प्रवीण, जांगड़ा, सुदेश, भूपेंद्र, अनुज, सुनील, बिजेंद्र, संदीप, प्रवीण देशवाल, मनीष दलाल, राहुल, शशि भूषण, सुभाष आदि साथी उपस्थित थे।