
राष्ट्रीय आवाज़ ने जनवरी 2010 से एक हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र से अपनी शुरुआत की। अपने अच्छे कंटैंट, डिज़ाइन और नए स्टाइल के चलते जल्द ही राष्ट्रीय आवाज़ उत्तर भारत के सभी हिन्दी भाषी राज्यो मे जाने लगा।
बाद में समय के साथ इसे साप्ताहिक किया गया। इसकी एक पाक्षिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण की एक पत्रिका आरंभ की गई। समय की मांग को देखते हुये इसके दूसरे प्रकाशन आरंभ हुये, साल 2013 मे एक अँग्रेजी मासिक फ़ैशन मैगज़ीन की शुरुआत की गई तथा फिर 2016 मे इस ग्रुप की अन्य इंग्लिश न्यूज़ पेपर The Asian Chronicle की शुरुआत की गई। ये सभी एक अच्छे प्रकाशन की रूप मे एनसीआर से उभर कर सामने आए है।
वर्तमान मे राष्ट्रीय आवाज़ का एक मासिक पत्रिका गुरुग्राम से प्रकाशित हो रही है।
आप राष्ट्रीय आवाज़ को निम्न ईमेल आईडी के माध्यम से अपने विचार, समाचार, लेख और सुझाव आदि भेज सकते है।
Rashtriya.aawaz@gmail.com
इसके अलावा हमारी वैबसाइट www.rashtriyaaawaz.com पर जा कर हमे न्यूज़ लेटर के लिए अप्लाई कर सकतें है।